BBC की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराज़गी ज़ाहिर किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में यह डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाई जा सकती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि PM मोदी पर हाल ही में प्रसारित BBC डॉक्यूमेंट्री, दुष्प्रचार का हिस्सा है, जो साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उनके लीडरशिप पर सवाल खड़ा करती है। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री सीरीज को जिस एजेंसी ने बनाया है वो उसके माइंडसेट को रिफ्लेक्ट करता है। यह एक प्रोपेगेंडा पीस है और इसमें पूरी तरह से पक्षपात किया गया है, जो उनके कॉलोनियल माइंडसेट को दर्शाता है। इस तरह की फिल्मों को डिग्निफाई नहीं कर सकते।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की थी। भारतीय मूल के ब्रिटेन के नागरिकों ने इस सीरीज की निंदा की है।
दरअसल, बीबीसी ने दो पार्ट की सीरीज दिखाई थी, जिसका नाम था- इंडियाः दि मोदी क्वेस्चन। इस सीरीज को लेकर काफी विवाद गर्माया था और कुछ लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी आई थीं। सीरीज के बारे में बताया गया था, PM नरेंद्र मोदी और हिंदुस्तान के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बीच तनाव पर एक नजर, जिसमें साल 2002 के दंगों (इस दौरान हजारों लोग मारे गए थे) के दौरान उनकी भूमिका के दावों की पड़ताल की गई।