नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर हुए दूसरे वनडे मैच में विराट सेना ने कैरिबियाई टीम को 107 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) ने पहले विकेट के लिये 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 280 रनों पर ऑल आउट हो गई।
हालांकि इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था। इस मैच में जहां पहले कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गये तो वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे।
बता दें कि इस वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। केएल राहुल के आउट होने के बाद विराट भारतीय पारी के 38वें पारी में बल्लेबाजी के लिए आए। कप्तान किरोन पोलार्ड के ओवर में उन्होंने अपनी पहली गेंद खेली और रोस्टन चेज के हाथों कैच आउट हो गए। विराट के लिए ये इसलिए भी निराशा वाला पल रहा क्योंकि ये उनका 400वां मैच था, लेकिन वे इसमें गोल्डन डक बना गए।
वेस्टइंडीज की पारी के 30वें ओवर में कप्तान पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए। वे निकोलस पूरन के आउट होने के बाद बल्लेबाज के लिए आए थे, जिन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। उस समय इंडीज को बड़ी पारी की जरुरत थी और दूसरे छोर पर शाई होप काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। पर शमी ने पोलार्ड को पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। इस तरह पोलार्ड भी गोल्डन डक का शिकार हुए और ये अनोखा रिकॉर्ड बन गया।