लखनऊ (यूपी) : शुरू होने जा रहे रमजान को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रमजान के दौरान कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और नाइट कर्फ्यू को देखते हुए ही कार्यक्रम किये जाए.
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सभी मस्जिदों में कोरोना नियमों का पालन किए जाए, साथ ही किसी भी मस्जिद में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रमजान के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएं, नाइट कर्फ्यू का ध्यान रखते हुए सही वक्त में ईशा की नमाज पढ़ाई जाए.
इशा की नमाज़ के बाद तरावीह पढ़ाई जाए, उन्होंने कहा कि किसी भी मस्जिद में डेढ़ पारे से ज़्यादा न पढ़ा जाए, इसके अलावा किसी भी मस्जिद में एक वक्त में 100 से ज़्यादा लोग इकट्ठान हो, अफ्तार में भी एक वक्त में 100 ज़्यादा लोग इकट्ठा न हो.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मस्जिदों में मास्क, सेनिटाइज़ेशन और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें, सेहरी में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न करें, सेहरी और इफ्तार में लोग कोरोना के खात्मे कीदुआ करें.
बता दें कि 12 अप्रैल को रमज़ान का चांद देखा जाएगा, अगर 12 अप्रैल को चांद नहीं दिखा तो 14 अप्रैल को पहला रोजा होगा.