भाजपा सांसद व प्रसिद्ध सूफी गायक हंस राज हंस के रोहिणी स्थित दफ्तर पर सोमवार की शाम एक शख्स ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वारदात के समय दफ्तर में केवल एक कर्मी मौजूद था। हमलावर ने मौके पर तीन राउंड गोलियां चलाई, जिसमें दो हवाई फायरिंग की और एक गोली दफ्तर के दरवाजे पर चलाई।इससे दरवाजे के शीशे आदि टूट गए। पुलिस ने इस मामले में काफी तेजी दिखाते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
रामेश्वर की चलाई गोली किसी को लगी नहीं। मामले में किसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी है, हालांकि गोली चलने से इलाके में देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलाते हुए हमलावर ने सांसद को भलबुरा कहा। उसका कहना था कि समय लेने के बावजूद भाजपा एमपी उनसे नहीं मिले। वह उनसे मिलना चाहता है। पुलिस ने बताया है गोली चलाने वाले लोग कार में सवार थे। जिस वक्त गोली चलाई गई उस वक्त हंस का दफ्तर बंद था।
जोर-जोर से चिल्ला रहा था हमलावर
दफ्तर का दरवाजा भी बंद था। उसे जब यह पता चला कि सांसद दफ्तर से निकल चुके हैं तो उसने बाहर हंगामा शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वह कह रहा था कि सांसद उसे मिलने का समय नहीं दे रहे हैं।
हंगामे के दौरान ही उसने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उसने एक गोली दरवाजे की तरफ चला दी। जबकि इसके पहले दो गोली हवा में चलाई।