सीतापुर में दशहरा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विजयदशमी के दिन आरएसएस शस्त्र पूजन कार्यकम का आयोजन करता है। इस बीच शस्त्र पूजन के दौरान यूपी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सवाल खड़े कर रही है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने जमकर हवाई फायरिंग की। मामला मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है जब दशहरा समारोह के मौके पर आरएसएस के लोगों ने हवा में राइफल से फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और जांच करने की बात कही।
वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर के एएसपी ने कहा,“सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसके माध्यम से हमें आरएसएस के एक समारोह में गोलीबारी की घटना के बारे में पता चला। हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।”
वीडियो के मुताबिक, एक शख्स रायफल से हवा में गोली चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा रिवॉल्वर से। पहले शख्स के रायफल से फायरिंग के बाद दूसरा शख्स रिवॉल्वर से फायरिंग करता है। इस दौरान वीडियो में एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जो झकझोरने के लिए काफी है, दरअसल जिस समय आरएसएस के स्वयंसेवक खुलेआम फायरिंग कर खुशी का इजहार कर रहे थे, उस दौरान वहां छोटे-छोटे कई बच्चे मौजूद थे। इस दौरान कोई भी अनहोनी हो सकती थी।