मोदी सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देशभर में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन भीषण होता जा रहा है. विरोध की यह आंच पहल उत्तर भारत में अधिक देखने को मिली, थी लेकिन शुक्रवार के दिन विरोध प्रदर्शन और व्यापक हो गया और यह पूर देश में फैल गया. देश के कम से कम दस राज्यों में शुक्रवार को प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. बिहार और फिर उत्तर प्रदेश से फैली आग देश के कई और राज्यों तक पहुंच गई है. शुक्रवार को तेलंगाना में हिंसक हो गए एक प्रदर्शन में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन हिंसक हो गया था और वहां आगजनी की गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसी दौरान एक जान चली गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए. यूपी-बिहार में सुबह से ही प्रदर्शन चालू हो गए थे. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की. तेलंगाना, यूपी और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदर्शन की आंच पहुंची है.
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने फिर दिखाए बागी तेवर
प्रदर्शन की दस प्रमुख बातें…
1. बिहार में प्रदर्शनकारी युवा अब बीजेपी ननेताओं को अपना निशाना बनाने लगे हैं. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया के आवास पर हमला किया गया था. इसके बाद बीजेपी के बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर भीड़ ने हमला किया. वो उस दौरान घर में ही थे. हमले में घर मे लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया. घर का शीशा चकनाचूर हो गया. शहर के अस्पताल रोड स्थित प्रदेश अध्यक्ष के आवास को निशाना बनाया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.
2. बिहार के मधेपुरा भाजपा कार्यालय में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. खबरों के अनुसार 500 से अधिक नौजवानों की भीड़ अचानक से बीजेपी ऑफिस पहुंच गई, वहां पहले से पुलिस की तैनाती की गई थी लेकिन भीड़ के सामने पुलिस टिक नहीं पाई.
3. नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ ने आग लगा दी, जहां 3 एसी बोगी जलकर राख हो गईं. इस दौरान कई बोगियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बता दें कि इसके पहले सुबह में ही बिहार में समस्तीपुर, सुपौल और लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी थी.
4. बिहार के एडीजी लॉ संजय सिंह ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन और हिंसा कर रहे 125 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 24 FIR दर्ज की गई हैं.
5. इस दौरान सरकार लगातार इस योजना का बचाव कर रही है और इसे प्रमोट कर रही है. आज कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस योजना के पक्ष में ट्वीट किए और सरकार से इस योजना को लाने और गुरुवार को आयुसीमा बढ़ाने के फैसले की तारीफ की.
6. आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ ने आज जारी एक बयान में कहा कि “सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है. यह निर्णय उन सभी तेजस्वी, देशभक्त युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो, कोरोना की महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलीयों में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे थे, जो कोविड की प्रतिबंधियों के कारण पिछले दो वर्षों में नही की जा सकी. भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्दी ही घोषणा की जाएगी.
7. प्रदर्शन के कारण रेलवे का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं जबकि 13 का गंतव्य से पहले ही समापन कर दिया गया. प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं. इन राज्यों में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़े- अग्निपथ पर आक्रोश! 12 राज्यों में हिंसा की आंच, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द
8. हरियाणा में गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है, हालांकि यहां शुक्रवार को दोपहर तक कोई ताजा विरोध नहीं हुआ था. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया, क्योंकि दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है और प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, राष्ट्रीय राजमार्गों और बिजली ग्रिड सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर गुस्साई भीड़ के जुटने की आशंका जताई है. नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है.
9.यूपी में प्रदर्शनकारियों ने आज आगरा-ग्वालियर-मुंबई मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया और रोड को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया गया.. यमुना एक्सप्रेसवे पर अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ लोगों को बस को पलट दिया. वायरल हुए वीडियो में एकत्र युवाओं को बस को पलटते हुए देखा जा सकता है.
10. यूपी के बलिया में सुबह रेलवे स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. वहां की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि अब तक 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. बलिया के बाद यूपी के मथुरा और आगरा में भी हंगामा देखा गया. बनारस में भी इसकी आंच पहुंची. सरकारी बस स्टेशन पर भीड़ अचानक घुसी और बसों पर हमला बोल दिया. कई बसों में तोड़फोड़ की गई. स्टाफ ने बताया कि सुबह में कम से 200-300 लोगों की भीड़ ने वहां हंगामा किया.