नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह, राजनांदगांव क्षेत्र के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और कांग्रेस नेता नरेश डाकलिया समेत 20 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस ने अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव और डाकलिया समेत 20 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय अंबिकापुर के निवासी प्रेम सागर गुप्ता (67) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह खेती-किसानी और मजदूरी का काम करता है। गुप्ता ने अनमोल इंडिया नामक चिटफंड कंपनी में अपनी जमा पूंजी और घर तथा जमीन बेचकर 98,876 रुपए का निवेश किया था
कंपनी के निदेशक नागपुर के रहने वाले हैं और उनका नाम जावेद मेमन, सपुरा मेमन, जुनैद मेमन, निलोफर बानो, खालिद मेमन, नादिया बानो, हाजी उमर मेमन। वहीं रायपुर निवासी फातिमा बानो और हमीद मेमन, सीखू खान सहित कुल सात लोग कंपनी के कोर कमेटी के सदस्य हैं और ये सभी लोग छत्तीसगढ़ से ही कंपनी का संचालन करत हैं। शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के स्टार प्रचारक अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव व डाकलिया ने कई बार लोगों के बीच में इस कंपनी का प्रचार किया है।
बता दें कि इससे पहले अंकियापुर की जिला कोर्ट ने अभिषेक सिंह और अन्य भाजपा नेताओं समेत कुल 20 लोगों के खिलाफ दायर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले पुलिस जांच करके रिपोर्ट पेश करे। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की जल्द से जल्द जांच करके अपनी रिपोर्ट को पेश करे।
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी प्रेम सागर गुप्ता ने पुलिस से पहले शिकायत की थी। जब गुप्ता के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तब उन्होंने स्थानीय अदालत में परिवाद पेश किया था। अदालत के आदेश के बाद जिले के कोतवाली थाने में आज सिंह, यादव और डाकलिया समेत 20 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा छत्तीसगढ निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।