नई दिल्ली: देश की राजधानी में पटपड़गंज इलाके में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह आग पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति की मौ’त हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग में एक की मौ’त हो गई है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन वजहों से लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है। बता दें कि दिल्ली में लगातार आगजनी की खबरें आती रहती हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर की फैक्ट्री में पिछले गुरुवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई थी। आग लगने से बिल्डिंग भी गिर गई थी। जिसमें दमकलकर्मी समेत कुल चार लोग फंसे थे, जिसमें तीन दमकलकर्मी भी थे। तीन को निकाल लिया गया था और एक दमकलकर्मी फंस गए थे। इस घटना में कुल 14 लोग घाय’ल हुए थे।
यह भी पढ़े: शहीद अशफाकुल्लाह खां को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, बनाएगी पार्क
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें कई लोग अपनी जा’न भी गंवा चुके हैं। इससे पहले इस साल के दूसरे दिन दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके स्थित ओकाया बैटरी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग लगने से फैक्ट्री में रखी बैटरियों में विस्फोट हो गया। इससे स्थितियां भयावह हो गईं। बैटरियों में विस्फोट से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। बिल्डिंग के गिर रहे हिस्से के नीचे कुछ लोग दब गए थे।