नई दिल्ली।ऋषभ पंत की धमाकेदारी पारी की बदाैलत दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल सीजन-12 के 40वें मैच में राजस्थान राॅयल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान ने 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंत की 36गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी से दिल्ली ने 4 गेंदें रहते हासिल कर लिया। पंत की पारी में 6 चाैके व 4 चाैके रहे। इनके अलावा शिखर धवन ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 8 चाैके व 2 छक्के रहे। पृथ्वी शाॅ ने 42, श्रेयस अय्यर ने 4, शेरफेन रदरफोर्ड ने 11 रन बनाए।
राजस्थान की प्लेऑफ के लिए मुश्किलें बढ़ीं
इस जीत के साथ दिल्ली ने 11 मैचों में सातवीं जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं राजस्थान की प्लेऑफ के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही। उन्हें अब अपने आखिरी 4 मैच हर हाल में जीतने होंगे तभी प्लेऑफ जगह बना पाएगी।
इससे पहले राजस्थान राॅयल्स ने अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी की बदाैलत दिल्ली कैपिटल्स के सामने 6 विकेट खोकर 192 रनों का चुनाैतीभरा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी दिल्ली टीम को शिखर धवन व पृथ्वी शाॅ ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 72 रनों की साझेदारी हुई। धवन 27 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नाैवें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए।
दिल्ली ने 9 ओवर में 78 रन बना लिए हैं। इससे पहले राजस्थान की तरफ से रहाणे ने 63 गेंदों मे नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। इनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 32 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें 8 चाैके रहे। स्टुअर्ट बिनी ने 19 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 8 तो एश्टन टर्नर व संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके। राजस्थान का पहला विकेट संजू के रूप में गिरा था। वह दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए स्मिथ-रहाणे ने 134 रनों की साझेदारी की।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थानः अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (w), स्टीवन स्मिथ (c), बेन स्टोक्स, रियान पराग, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी
दिल्लीः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, क्रिस माैरिस, इशांत शर्मा