नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया श्रीनगर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में पहुंची थीं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, या अभी सिर्फ हिरासत में रखा गया है। इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है।
एनडीटीवी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार को 72 दिन के बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी। इसके कुछ घंटे बाद ही एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। वहीं कश्मीर में इंटरनेट सेवा को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा था कि इंटरनेट सेवाएं जल्दी ही बहाल की जाएंगी लेकिन सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इसमें दो महीने का समय लग सकता है। जबकि प्रीपेड सेवाओं पर फैसला अगले महीने लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले यानी 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के बाद से अब तक घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। हालांकि इस बीच सरकार बीच-बीच में हमेशा दावें करती रही है कि घाटी में हालात सामान्य है। लेकिन 2 महीने बाद भी वहां संचार सेवाओं को पूरी तरह से शुरु नहीं किया गया है। राज्य में स्कूल खोले जा चुके हैं, लेकिन अब तक कश्मीर घाटी के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही है।