नई दिल्ली : कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों के आंदोलन को गति देने के लिए राकेश टिकैत देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर किसान पंचायत कर रहे हैं, किसान आंदोलन का चेहरा बने राकेश टिकैत इस समय पूर्वी यूपी का दौरा कर रहे हैं.
बलिया जाने के क्रम में वे बुधवार को वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया, राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं, आंदोलन से निकलेगा.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
राकेश टिकैत ने कहा कि हमें तो यहां राजनीति वाला कोई नहीं मिला, सब किसान हैं, न ही राजनीति करने वालों का टैंट लगा मिला, इनका काम कहना है, कहते रहने दीजिए.
राकेश टिकैत ने कहा कि बलिया क्रांतिकारियों की धरती है, बलिया, बिहार से जुड़ा हुआ है, यही से ‘करो या मरो’ का नारा निकलेगा, राकेश टिकैत ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी.
टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन लंबा चलेगा, देश को आजादी में भी लंबा वक्त लगा था, गौरतलब है कि आंदोलनरत किसान, सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे, सरकार और किसानों के बीच अब तक 10 से अधिक राउंड की बैठक हो चुकी है लेकिन कोई सर्वसम्मत हल नहीं निकल पाया है.