हैदराबाद। एक दुखद खबर फिल्म जगत से है, टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर विजया निर्मला का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। विजया निर्मला काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं और लगातार डाक्टर उनके ईलाज में मशक्कत करते रहे। उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। 20 जनवरी 1946 को जन्मी अभिनेत्री ने 44 तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है। इसी के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
निर्माला ने 7 साल की आयु में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। 11 साल की आयु में अभिनय की हुई उनकी पहली तेलुगु फिल्म पांडुरंगामहात्यम है। ‘साक्षी’ फिल्म में पहली बार सुपरस्टार कृष्णा के साथ अभिनय किया।
साल 2008 में उन्हें तेलुगु सिनेमा के पुरस्कार रघुपीठ वेंकैया अवॉर्ड से नवाजा गया था। विजया निर्मला ने मात्र सात साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। विजया अपने पीछे अपने पति कृष्णा और बेटे नरेश को छोड़ गई हैं। साक्षी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात अभिनेता कृष्णा से हुई थी, जिनसे उन्होंने दूसरी शादी की थी, दोनों ने करीब 47 फिल्मों में काम किया है।
विजया ने इंगा वीत्तू पेने, पनामा पासामा, ए ऐनम जैसी कई फिल्मों में काम किया। विजय निर्मला ने मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा की करीब 200 फिल्मों काम किया। छोटे पर्दे पर भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया।
उन्होंने साल 2002 में अभिनय के साथ डायरेशन का जिम्मा उठाया और महिला निर्देशक के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया।
विजया निर्मला के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे नानकग्रामगुड़ा स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
निर्मला ने सात साल की आयु में बहन बालसरस्वती के पास भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया। पी पुल्लय्या के निर्देशन में पहली बार उसने बाल कृष्ण की भूमिका में अभिनय किया। रंगुलराटनम फिल्म को नंदी पुरस्कार हासिल हुआ।