अलीगढ़ (यूपी) : जहां एक ओर मौजूदा सरकार शासन स्तर पर सूदखोरों को खत्म करने की तैयारी में जुटी हुई है। जिसके लिए जिला प्रशासन भी साहूकारी व्यवस्था को खत्म कराने की गुजारिश रिपोर्ट के माध्यम से शासन को भेज चुका है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
वहीं, अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के जयगंज निवासी चारु पाठक व उसका पति गौरव पाठक ने अपने परिवार के साथ एसएसपी दफ्तर आकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपना दर्द बयां किया, दम्पति का कहना है कि इलाके का एक सूदखोर सोनू यादव से 10% की ब्याज की दर पर 2015 में छोटी बहन की शादी के लिए ₹2 लाख उधार लिए थे।
लेकिन ब्याज समेत चुकाते-चुकाते अब तक ₹16 लाख देने के बावजूद भी अब सूदखोर ने ₹40 लाख और बकाया निकाल दिए हैं। दंपति द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार हद तो तब हो गई जब सूदखोर सोनू यादव ने दबंगई दिखाते हुए गौरव के परिवार को उसके घर से बाहर करके अपना ताला डाल दिया गया। जिसके बाद से डरे सहमे परिवार को मजबूरन किराए के मकान में जाना पड़ गया।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
लेकिन सूदखोर का लगातार बढ़ रहे दबाव से तंग आकर पीड़ित दंपति ने अपने 5 वर्ष के मासूम बच्चे को बेचकर सूदखोर की बाकी रकम चुकाने का फैसला लिया है। इधर हिम्मत जुटा कर दंपति एसएसपी दफ्तर पर न्याय की गुहार लगाने पहुँच गया।
जहां दंपति ने कहा है कि अगर परिवार को न्याय न मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर होगा। दंपति के मुताविक एसएसपी की अनुपस्थिति में अपनी शिकायत पीड़ित परिवार ने क्षेत्राधिकारी को सौंपी है। जिन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है