बांग्लादेशी विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. विमान ‘बिमान बीजी 147’ ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरी थी.
विमान को चिटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हाईजैक करने की कोशिश की गई थी. इसके बाद कमांडो ने मोर्चा संभाला और हथियारबंद अपहर्ता को गोली मार दी गई।
विमान को बांग्लादेश की पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया है. रॉयटर ने एयलाइन के जनरल मैनेजर के हवाले से कहा है कि सभी 142 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक बंदूकधारी और चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं।
अगवा किया गया विमान BG-147 बंग्लादेश से दुबई के लिए जाना था इसी बीच हमलावरों हाइजैक की कोशिश की। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने विमान को चारों तरफ से घेर रखा है। इस बीच खबर है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश थी, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से बंग्लादेश पुलिस पूछताछ शुरू कर दिया है। अभी ये नहीं मालूम हो पाया है इस साजिश के पीछे किसका हाथ है।
अब सवाल ये उठता है कि बिना क्रू मेंबर या बिना अंदर वाले के सहायता के बिना इतनी बड़ी साजिश की कोई कोशिश कर ही नहीं सकताा है।