बीते कुछ सालों से दुनियाभर में अरबों लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। फेसबुक जिन में से एक है। आज के वक़्त में करोड़ों लोग फेसबुक के जरिये एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। वहीँ
फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक हमेशा के लिए फ्री रहेगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि ज़करवर्ग अब फेसबुक का एक पेड वर्जन लाने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही फेसबुक का एक पेड वर्जन लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें बताया गया है कि फेसबुक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल के लिए एक रिसर्च करा रहा है। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की लोग अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को बचाने और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं या नहीं। वहीँ इस मामले में फेसबुक के प्रवक्ता ने इस बारे में फिलहाल कोई किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है।
गौरतलब है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद से डेटा को लेकर फेसबुक विवादों में घिर गई थी। और एक नई बहस ने जन्म ले लिया है। इसके बाद दुनियाभर से खबर आई थी कई यूज़र्स ने फेसबुक छोड़ दी है। इसके बाद से ही फेसबुक काफी दबाव में चल रही थी।
कुछ समय पहले अमेरिकी सीनेट में मार्क जकरबर्ग तीखे सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर हुए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि फेसबुक का एक फ्री वर्जन हमेशा मौजूद रहेगा, जबकि एक पेड वर्जन के बारे में सोचा जा सकता है। पिछले कुछ समय से फेसबुक के सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल को लेकर काफी चर्चाएं थीं, जिसमें यूजर्स कंपनी को पैसे देकर अपने प्राइवेसी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।