लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट,दो की मौत,पाँच घायल
चंडीगढ़ 23 दिसंबर, 2021। पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को एक कोर्ट में धमाका हुआ. विस्फोट में दो की मौत हो गई और कम से कम पांच घायल हो गए। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका लुधियाना के कोर्ट परिसर में हुआ. घटना से कोर्ट में भय का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी देखें:बिल पर बहस के दौरान आपस में भिड़े सांसद, चले तमाचे वो लात घुसे
धमाका कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल पर उस समय हुआ जब जिला अदालत चल रही थी। पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंज़िल पर 9 नंबर कोर्ट के पास धमाका हुआ है. जिसमें एक महिला समेत2 की मौत हो गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
ये भी देखें:मंत्री अजय मिश्रा को हटाओ’ : किसानों की ‘हत्या’ मामले में विरोध जताने सड़क पर उतरा विपक्ष
बता दें कि पंजाब के लुधियाना में गुरुवार(आज) को एक कोर्ट में धमाका हुआ. विस्फोट में दो की मौत हो गई और कम से कम पांच घायल हो गए।