नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित होटल में ईवीएम और वीवीपैट मशीन मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के सामने आने के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर को कुछ मशीनें रिजर्व में दी गई थीं जिससे कि अगर कोई मशीन खराब हो जाए तो उसे इन मशीनों से बदला जा सके। ईवीएम मशीनों को बदलने के बाद उनके पास दो बैलट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट, दो वीवीपैट मशीनें कार में बची हैं।
मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष का कहना है कि उन्हें इन मशीनों को होटल में नहीं रखना चाहिए था, यह नियमों के खिलाफ है, चूंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, लिहाजा उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। बता दें कि 6 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत बिहार में 57.76 फीसदी मतदान हुआ। पांचवे चरण में सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 74.32 फीसदी हुआ है।
होटल में ईवीएम मिलने के बाद डीएम ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि यह मानवीय चूक है, चूंकि यह नियमों के खिलाफ है लिहाजा अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जाएगी। उन्होने बताया कि ईवीएम मशीनों को कहां रखा जाना है इसे लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। अगर इस मामले में जानबूझकर ऐसा किया गया है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि 6 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांचवे चरण में कुल 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। पांचवे चरण में यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल थीं। इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।