मुंबई: महाराष्ट्र में कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस-एनसीपी की राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर सारे मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। हालांकि, सीएम पद को लेकर खबरें आ रही थीं कि एनसीपी ढाई साल का सीएम चाहती है, जबकि शिवसेना 5 साल का सीएम चाहती है। इन अटकलों के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है।
शिवसेना में उद्धव ठाकरे के बाद सीएम पद की रेस में संजय राउत ही आगे चल रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को हुई बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को समझाने की कोशिश की कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में उतरना चाहिए। बैठक में मौजूद रहे शिवसेना सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने भी उद्धव को सीएम पद संभालने के लिए कहा।
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक
महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब खत्म होने को सकता है। दिल्ली के बाद शुक्रवार को मुंबई में मुलाकातों का फाइनल दौर है। जहां शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी आपस में बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि शाम में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई सरकार के फॉर्मूले का ऐलान होगा। यह भी तकरीबन तय है कि उद्धव ठाकरे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।