वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय के 85 रनों की मदद से मात्र 32.1 ओवर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड 27 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले आजतक इंग्लैंड की टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। वहीं इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम भी आजतक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है।
बता दें इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने विश्व कप नहीं जीता है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 224 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको मेजबानों ने आसानी से 32.1 ओवर में हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर जो काम नहीं किया वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कर दिया। जेसन रॉय एक बार इंग्लिश टॉप ऑर्डर के सुपरस्टार साबित हुए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (34) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इसी पार्टनरशिप ने कंगारूओं का विश्व कप से तंबू उखाड़ दिया। रॉय ने केवल 65 गेंदों पर 85 रन बनाए और वे अंपायर के विवादित फैसले का शिकार हुए। इसके बाद जो रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन ने बहुत ही आसानी के साथ यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रूट 49 और मार्मन 45 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कहानी कुछ-कुछ वैसी ही रही जैसी भारतीय बल्लेबाजी की रही थी। बेहतरीन फॉर्म में चल रहा कंगारू टॉप ऑर्डर यहां पर फेल हो गया और डेविड वार्नर (9) व फिंच (0) जल्दी आउट हो गए। वहीं विश्व कप में पहला मैच खेल रहे हैंड्सकॉम्ब ने 4 रन बनाए। ऐसे में स्टीव स्मिथ और कैरी ने कुछ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन रन गति ना बढ़ने के कारण कंगारूओं की इंग्लिश गेंदबाजों के सामने एक ना चली। स्मिथ ने जहां 85 रन बनाए तो वहीं कैरी ने 46 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 तो जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए।