श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बनी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने इंग्लैंड को 142 रनों का लक्ष्य दिया था, इस स्कोर को इंग्लिश टीम ने 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे। पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। निसंका ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 और कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने विस्फोटक शुरुआत की। लेकिन सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझने लगे। लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाल कर रखा और टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी। वह 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मैच है। इंग्लैंड अगर इसमें जीत हासिल करता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर इंग्लैंड को हार मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से दूसरी टीम के तौर पर अंतिम चार में पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
चूंकि इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अब सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा। ग्रुप-1 में भारत का आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से सामना होना है। यदि भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगा और तब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टक्कर हो सकती है।