नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रेस्ट एवं रोटेशन पॉलिसी के हिस्से के तौर पर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला से ब्रेक लेंगे। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड और ग्राहम थोर्प उनकी अनुपस्थिति में एक-एक वनडे सीरीज की कमान संभालेंगे।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत के दौरे का हिस्सा रहे सिल्वरवुड ने रोटेशन पॉलिसी की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए कहा था कि भारत के खिलाफ अगस्त में शुरू होने वाली बड़ी घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी से पहले वह खुद को तरोताजा करने के लिए एक ब्रेक लेंगे।
सिल्वरवुड ने एक बयान में कहा, “खिलाड़ियों की तरह, बैकरूम स्टाफ को जितना हो सके तरोताजा रखना महत्वपूर्ण है। अगर मैं अपने 100 प्रतिशत के साथ काम नहीं कर रहा हूं तो यह खिलाड़ियों के साथ उचित नहीं है और यह मेरे लिए भी उचित नहीं है। मैं उस स्तर की सेवा प्रदान नहीं कर पाऊंगा जो मैं चाहता हूं। आपने सर्दियों के दौरान देखा कि हमने अपने खिलाड़ियों के साथ अपनी क्षमता के अनुसार यही करने की कोशिश की। यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हम स्टाफ के साथ करते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे की देखभाल करें।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को घर पर 12 सफेद गेंद सीरीज खेलनी हैं। श्रीलंका के खिलाफ 23 जून को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ इसकी शुरुआत होगी, जिसके बाद तीन वनडे खेले जाएंगे। इंग्लैंड फिर पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।
दोनों के बीच आठ जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी और 16 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच चार अगस्त को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें सिल्वरवुड भी वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
इंग्लैंड का आगामी क्रिकेट शैड्यूल बहुत व्यस्त है, इसलिए उसने पहले से ही अपने खिलाड़ियों को ब्रेक देने के लिए रेस्ट एवं रोटेशन पॉलिसी अपनाई है।
प्रमुख कोच ने कहा, “मैं इसे अस्वीकार नहीं कर रहा हूं। मेरे लिए स्विच ऑफ करना आसान नहीं है। हम जो कर रहे हैं, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। अब मैं इसमें पूरी तरह ढल गया हूं। मुझे स्विच ऑफ करना मुश्किल लगता है, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।”