टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं। ब्रिस्बेन में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 179 रन बनाए थे, जवाब में पूरे 20 ओवर तक खेलने के बावजूद कीवी टीम छह विकेट पर 159 रन तक ही पहुंच पाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन और एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कोई भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। वहीं आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो ही चुके हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इन तीनों के खाते में चार-चार मैच खेलने के बाद अब पांच-पांच प्वॉइंट्स हैं।
ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से टॉप की 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 5-5 अंक हैं ऑस्ट्रेलिया की हालत इस समय सबसे खराब है। सेमीफाइनल में एंट्री के लिए ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप 1 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा और अपना नेट रनरेट इंग्लैंड से बेहतर करना होगा। हालांकि बारिश के कारण अगर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला रद्द हो जाता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।