नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर है, ऑलराउंडर मोइन अली कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.
सोमवार को इंग्लैंड की टीम का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसके बाद मोइन अली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, मोइन अली को एहतियातन दूसरी टीम से अलग कर दिया गया है.
मोइन अली के अलावा क्रिस वोक्स ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है क्योंकि वो मोइन अली के साथ थे.
ये भी पढ़ें : कूड़ा निस्तारण को लेकर एमसीडी के मेयर, BJP नेताओं की ठेकेदारों से मिलीभगत रही : दुर्गेश पाठक
क्रिस वोक्स का एक बार फिर कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा वहीं मोइन अली 10 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे.
मोइन अली के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद ईसीबी ने उसकी पुष्टि की.
ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मोइन अली ईसीबी पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके नजदीक रहने वाले क्रिस वोक्स ने भी खुद को एहतियातन टीम से अलग कर लिया है, मंगलवार को पूरी टीम का फिर कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.’
मोइन अली का अब पहला टेस्ट खेलना मुश्किल है जिसका आगाज 14 जनवरी से होना है, ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि मोइन अली पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं लेकिन उनका आइसोलेशन का समय 13 जनवरी को खत्म होगा.
ऐसे में मैच से एक दिन पहले ही वो टीम से जुड़ पाएंगे, मौजूदा हालात में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
बता दें इंग्लैंड की टीम को मंगलवार से अभ्यास शुरू करना था लेकिन अब कोविड-19 के चलते ये प्रैक्टिस बुधवार से शुरू होगी, मंगलवार को पूरी टीम का कोविड-19 टेस्ट होगा.
कप्तान जो रूट ने कहा था कि उनके खिलाड़ी कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार हैं, अगर टीम के किसी सदस्य को कोविड-19 होता भी है तो भी दौरा जारी रहेगा, हालांकि जो रूट ने इन हालातों में टीम के साथ मनोवैज्ञानिक रखने की बात की थी.