इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द ही होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख रावसाहेब दानवे ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता दानवे का कहना है कि मार्च महीने की 2 या 3 तारीख को आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है।
यह बयान उन्होंने महाराष्ट्र के ऊपरी हिस्से में पढ़ने वाले पूरे इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान दिया है। बीजेपी नेता दानवे का मानना है कि 2019 के आम चुनावों से संबंधित अधिसूचना दो या फिर 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी जिसके चलते उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह अपील की है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस लें और जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दें।

नरेंद्र मोदी- अमित शाह
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के इस अंदाजे के बारे में विपक्षी दलों को भी खबर लग चुकी है और वह बुरी तरह से अपनी नाराजगी जता रहे हैं। महाराष्ट्र के एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह बहुत ही हैरान करने वाला है कि सत्तारूढ़ पार्टी में एक राज्य के मुखिया इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्हें पहले से ही यह कैसे पता चल गया कि आखिर लोकसभा चुनाव की घोषणा कब होने वाली है। यह बात साफ इशारा करती है कि चुनाव आयोग पर किसका बोलबाला है।

इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि भारतीय चुनाव आयोग अब बीजेपी का चुनाव अयोग बन चुका है और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे उसके चुनाव आयुक्त बन गए हैं।
विपक्ष की नाराजगी के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष की इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। रविवार को वह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लातूर में थे। पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का इस पूरे प्रकरण में कहना था कि दानवे के बयान के दूसरे मायने निकाले गए।