नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इन दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे। जबकि हरियाणा में भी इसी दिन मतदान होगा। दोनों राज्यों में चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र की बात करें तो, राज्य में 8.9 करोड़ मतदाता हैं जबकि राज्य में 1.8 लाख बैलेट यूनिट, 1.28 लाख CU और 1.39 लाख वीवीपैट मशीनें हैं।
हरियाणा की 90 में से 47 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। पहली बार हरियाणा में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिला था और मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में वहां सरकार बनी। वहीं, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में 122 सीटों पर जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। 25 सालों में पहली बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और अपने दम पर कोई भी बहुमत तक नहीं पहुंच सका था। चुनाव के बाद दोनों ने एक बार फिर गठबंधन सरकार बनाई थी।
कांग्रेज-बीजेपी के बीच मुकाबला
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के दो फाड़ होने के बाद मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने आईएनएलडी से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बना ली है। उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में पार्टी के जाट वोटरों के बंटने से बीजेपी को फायदा मिलने की बात कही जा रही है।