नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में ब्लॉक डेवलेपमेंट चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में 316 में से 310 ब्लॉक्स पर मतदान 24 अक्टूबर को होगा। प्रदेश में सभी ब्लॉक पर मतदान सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे। इसके बाद वोटों की गिनती दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को ही नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार को कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 1 बजे के बीच होंगे। इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी जो कि दोपहर 3 बजे शुरू होगी। ये चुनाव राज्य के 316 में से 310 ब्लॉक में होगा।
शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इन चुनावों में पिछले साल चुने गए पंच और सरपंच इन ब्लॉक के लिए बीडीसी चेयरपर्सन चुनेंगे। निर्वाचकों की संख्या 26,629 है और चुनाव बैलेट बॉक्स के माध्यम से होंगे। उन्होंने बताया कि हर उम्मीदवार अपने चुनावी प्रचार के लिए सिर्फ 2 लाख रुपये खर्च कर सकता है।
कुमार ने बताया कि हर ब्लॉक में सिर्फ एक पोलिंग स्टेशन होगा। मतदान अपनी गाइनलाइंस के हिसाब से हो रहे हैं यह सुनिश्चित करने के लिए हर दो ब्लॉक के लिए एक ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया जाएगा। आपको बता दें 316 में से 172 सीटें एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने नवगठित जम्मू कश्मीर व लद्दाख के लिए बड़ा फैसला किया था और सभी सरपंचों को दो-दो लाख रुपए का जीवन बीमा देने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने सरपंच चुनाव की भी बात कही थी। शाह ने कहा था कि उन्होंने पंचों और सरपंचों से मुलाकात की है। इस बैठक के बाद पंचायत सदस्य मीर जुनैद ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में हर पंच और सरपंच को 2-2 लाख रुपए का बीमा दिए जाने का गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है।