नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर लग रही अटकलों पर आज विराम लग सकता है। चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 12 बजे दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। शनिवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दो राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनावों की घोषणा भी हो सकती है।
हरियाणा की 90 में से 47 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। पहली बार हरियाणा में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिला था और मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में वहां सरकार बनी। वहीं, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में 122 सीटों पर जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। 25 सालों में पहली बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और अपने दम पर कोई भी बहुमत तक नहीं पहुंच सका था। चुनाव के बाद दोनों ने एक बार फिर गठबंधन सरकार बनाई थी।
किस राज्य में कितनी सीटें
बता दें कि महराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटे हैं जबकि हरियाणा में 90 और झारखण्ड में 81 विधानसभा सीटे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है तो वही बीजेपी और शिवसेना के बीच इसे लेकर बात चल रही है।
तीनों राज्यों में है बीजेपी की सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखण्ड तीनों ही राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है। बीजेपी के सामने चुनौती है कि उसे फिर से सत्ता में वापसी करनी है वहीं कांग्रेस भी उम्मीद लगाए बैठी है कि वह इन राज्यों को जीतकर अपने अंदर एक नया जोश पैदा करें