नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election commission) ने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार करने पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी है। 2 मई सुबह छह बजे से उनके प्रचार करने पर बैन रहेगा। प्रज्ञा ठाकुर ने अपने एक बयान में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने का उन्हें गर्व है। उनके इस बयान को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है। प्रज्ञा किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और साथ में किसी तरह के मीडिया में भी बयान नहीं दे सकेंगी।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि हम मंदिर का निर्माण करेंगे। हम ढांचा (बाबरी मस्जिद) को ध्वस्त करने के लिए गए थे। मैंने ढांचे पर चढ़कर तोड़ा थ। मुझे गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने यह काम कर दिया. अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे। साध्वी के बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
चुनाव आयोग इस चुनाव में नेताओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। आयोग मेनका गांधी, योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत कई नेताओं को अलग-अलग अवधि के लिए चुनाव प्रचार से रोक चुका है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर भी 48 घंटे तक रोक लगाई है। आचार संहिता के उल्लंघन के चलते खान पर ये कार्रवाई हुई है। आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू है।
देश में 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। सात चरण में चुनाव हो रहा है। पहले चार चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 अप्रैल, तीसरे चरण में 23 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवें चरण में 6 मई को, छठें चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना बाकी है। 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा।