बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को ED ने शुक्रवार आधी रात करीब पौने बारह बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के प्रयागराज ऑफिस में उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई।
ED ने उन्हें अपने पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार सुबह प्रयागराज आफिस में बुलाया था। ईडी ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के बयान दर्ज करने के बाद अब्बास अंसारी से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू करने के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पिछले महीने ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया था।
पिछले दिनों अब्बास को एक बार फिर ईडी ने समन जारी किया था। शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब अब्बास सिविल लाइंस स्थित ईडी दफ्तर में पहुंचा। यहां करीब आधे घंटे बाद ईडी की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की। अब्बास से करीब नौ घंटे तक ईडी की अलग-अलग टीम ने पूछताछ की। रात करीब 9.30 बजे ईडी दफ्तर परिसर में पुलिस फोर्स का पहुंचना शुरू हो गया। कुछ देर बाद पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी आ गए और पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
ईडी ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद ED ने मुख्तार के भाई और BSP सांसद अफजाल अंसारी से इस साल 9 मई, फिर मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से 10 मई को और अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से 20 मई को पूछताछ की थी।