दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं ED ने आज दिल्ली की एक अदालत में सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जेल में शानदार जीवन शैली जी रहे हैं और मामले में अपने साथी आरोपियों से मुलाकात कर रहे हैं। ED ने कोर्ट को बताया कि सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज भी मिल रहा है और उनकी पत्नी उनसे मिलने भी आती हैं।
ED ने कोर्ट के सामने एक वीडियो फुटेज पेश किया है जिसमें दावा किया गया है कि आरोपी जैन के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक पहुंच है। इसके साथ ही जेल के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए AAP के मंत्री से जेल में लोगों ने मुलाकात की। ईडी के हलफनामे में कहा गया है कि उसे डर है कि जैन को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
ED ने अपने एफडेविट में ये भी लिखा कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी है जिसका वो गलत फायदा उठा रहे हैं। तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में वो है उसकी फूटेज की मांग की थी। जिसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें मुहैया कराया। तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि सत्येंद्र जैन के सेल में कोई बाहर से नही आया। हालांकि जब सुबह गिनती खुलती है उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक दूसरे से बात कर सकते है।
तिहाड़ प्रशासन ने ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। बताया कि सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में उन्हें रखा गया है, उसकी सीसीटीवी फुटेज ईडी ने मांगी थी। जेल प्रशासन के मुताबिक सत्येंद्र जैन के सेल में ना तो कोई बाहर से आया और ना ही उन्हें घर का खाना दिया गया।