ED ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में एक और कार्यवाई करते हुए बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है।
अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल के निदेशक हैं। ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को ईडी ने पूछताछ के बाद 27 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने इस मामले 25 नंवबर को 7 आरोपियों के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं इस मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा सीबीआई का सरकारी गवाह बन चुका है। अरोड़ा को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जाता है। आरोपी ने खुद कोर्ट में कहा था कि मेरी तरफ से 1 नवंबर 2022 को मेरे वकील के माध्यम से एप्लिकेशन दी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में साल 2021-22 में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया नई नीति लेकर आए थे। जांच एजेंसी ने इसमें भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है।