नई दिल्ली: मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शाम करीब साढ़े चार बजे भूकंप के झटके आए। पाकिस्तान के पंजाब में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र लाहौर और रावलपिंडी के बीच रहा। लाहौर से 173 किमी और रावलपिंडी से 80 किमी दूर भूकंप का केंद्र रहा है। पाक में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप से जानमाल के नुकसान की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि दिल्ली में भूकंप के साथ-साथ कमज़ोर इमारतों से भी खतरा है। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली की 70-80% इमारतें भूकंप का औसत से बड़ा झटका झेलने के लिहाज से नहीं बनी हैं।
भूकंप आने पर क्या करें
1. अगर भूकंंप वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं।
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें।