तेलंगाना दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शमसाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपके सीएम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने रहें, क्योंकि वह इनके भ्रष्टाचार के बारे में सब कुछ जानते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता तेलंगाना के घर-घर जाकर बताएं कि यहां के सीएम केसीआर पीएम मोदी की मदद करते हैं और मोदी देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं और आपकी आवाज दबाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ही देश के संविधान और लोगों के आवाज की रक्षा कर सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर भी सीधा निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जब पुलवामा में आतंकी हमला होता है, तो मोदी नेशनल जियोग्राफी के लिए शूटिंग करते हैं। यही है मोदी और बीजेपी की देशभक्ति। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक शहीद होते हैं और मोदी साढ़े तीन घंटे नाव पर बैठकर मूवी बनाते हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी अगर 15 लोगों की मदद कर सकते हैं, तो हम देश के सभी गरीबों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मिलकर इस देश से अंग्रेजों को भगाया है। हम किसी के सामने नतमस्तक नहीं होते और पीएम मोदी को भी सत्ता से भगाएंगे।
राहुल गांधी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वो किसानों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े रहे हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। हमने ₹70,000 करोड़ की कर्ज माफी की, भूमि अधिग्रहण बिल लाए। किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।