चेन्नई: लोकसभा की 542 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। अभी तक आ रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी दोबारा सत्ता में आ रही है। पीएम मोदी की अगुवाई में जहां एनडीए बड़ी बढ़त की और बढ़ रहा है वहीं बीजेपी उनके नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाती नजर आ रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 292 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर आगे हैं। एनडीए गठबंधन को 342 सीटें मिलती दिख रही हैं।
तमिलनाडु की बात करें तो यहां डीएमके गठबंधन बहुत आगे बढ़ता दिख रहा है। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक डीएमके गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रहा है। तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं लेकिन 38 सीटों पर ही चुनाव हुआ है।
डीएमके संसद में तीसरी बड़ी पार्टी
तमिलनाडु से मिल रहे रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो डीएमके देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। बीजेपी और कांग्रेस के बाद उसे सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है। उसके आस पास टीएमसी नजर आ रही है। तमिलनाडु में एआईएडीएमके गठबंधन बुरी तरह हारता नजर आ रहा है। तमिलनाडु में 38 सीटों के लिए मतदान एक चरण में 18 अप्रैल को हुआ था। साल 2014 की बात करें तो एआईएडीएमके को 37 सीटें मिली थी। वहीं एक सीट बीजेपी और एक सीट पीएमके के खाते में आई थी। डीएमके का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला था।
यूपी: गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन आगे। बीजेपी को 297062 मत मिले, समाजवादी पार्टी- 171536 वोट, कांग्रेस – 10894, नोटा – 3210 वोट मिले।
यूपी: मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती पूरी, रालोद प्रत्याशी अजित सिंह 22337 से आगे। रालोद के अजित सिंह को मिले 142543 मत, भाजपा के संजीव बालियान को 120206 वोट।