कर्नाटक कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ डीके शिवकुमार, जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा और कुछ अन्य कांग्रेस नेता राज्य सरकार पर आए संकट को खत्म करने के लिए नाराज कांग्रेस विधायकों से मिलने मुंबई पहुंच गए हैं। ये नेता उस होटल पहुंच गए हैं जहां पर 10 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं। शिवकुमार को होटेल के अंदर जाने से रोक दिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि शिवकुमार को कांग्रेस विधायकों से मिलने नहीं दिया जाएगा जबकि शिवकुमार ने कहा है कि उन्होंने होटेल में कमरा बुक किया है। उनका अपने मित्रों के छोटा सा मतभेद है जिसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। किसी को भी धमकी देने का सवाल ही नहीं है। हालांकि, शिवकुमार अड़े हुए हैं कि वह विधायकों के मिलकर ही जाएंगे। हालांकि, बागी विधायकों ने कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ से मिलने साफ इनकार किया है।
बतातें चले डीके शिवकुमार के साथ जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा, कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्य सरकार पर आए संकट को खत्म करने के लिए नाराज विधायकों से मिलने मुंबई पहुंचे हैं।
दरअसल इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी, मुंबई के रिनेसां होटल में ठहरे सभी 10 विधायकों ने पुलिस को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि हमें इस बात की जानकारी मिली है कि एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार हमारे होटल पर धावा बोलने वाले हैं, हम काफी डरे हुए हैं। हम चाहते हैं कि इन्हें होटल में नहीं आने दिया जाए। हम उनसे नहीं मिलना चाहते हैं, लिहाजा आपसे अपील करते हैं कि हमारी मदद कीजिए और इन लोगों को होटल में आने की अनुमति ना दी जाए, इसलिए शिवकुमार को होटल के अंदर जाने से पुलिस ने रोका है।
मालूम हो कि कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के बागी विधायक सोमवार से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में डेरा डाले हुए हैं, 12 विधायकों का एक गुट शनिवार को बेंगलुरू से चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंचा था, इसके बाद एक निर्दलीय सहित दोनों पार्टियों के एक-एक विधायक रविवार और सोमवार को आए, वे यहां के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सोफीटेल होटल में ठहरे हुए हैं।