नई दिल्ली : अनिल विज ने जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि मामले में विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि दिशा रवि हो या कोई उसका समूल नाश हो.
खट्टर सरकार में कई मंत्रालय संभाल रहे विज ने ट्वीट कर कहा- देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और.
प्रियंका गांधी ने रवि को रिहा करने की मांग करते हुए कहा सरकार को डरपोक करार दिया, उन्होंने कहा- डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
सीएम केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला कर दिया, केजरीवाल ने कहा- दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है, हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.
मालूम हो किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के लिए रवि और अन्य ने खालिस्तान-समर्थक समूह ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ के साथ साठगांठ की, दिल्ली पुलिस ने बताया कि निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, ये दोनों टूलकिट मामले में शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दावा किया, ‘ग्रेटा थनबर्ग के साथ टूलकिट साझा करने वालों में से रवि भी एक थीं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रवि को पूछताछ के लिए उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में ‘टूलकिट’ बनाने एवं उसके प्रसार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.