नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के कुछ नेताओं पर कांग्रेस को भीतर से कमजोरकरने का आरोप लगाया है, चुनाव में हार के लिए पार्टी हाईकमान को निशाना बनाने वाले नेताओं की आलोचना करते हुए खड़गे ने गुरुवार को एकजुट होने की अपील की.
उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं से हाईकमान को सपोर्ट करने की मांग की है, उन्होंने कहा है-हमने एक होकर चुनाव लड़ा, ये दुखद है कि कुछ वरिष्ठ नेता टॉप लीडरशिप के खिलाफ बोल रहे हैं, यह बातें खड़गे ने पूर्व PM इंदिरा की जयंती पर रखे गए एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
ये भी पढ़ें: Breaking News : टूटा शिक्षामित्रों का सपना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ’40/45 नहीं 60/65 ही रहेगा कटऑफ’
उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी पार्टी और नेताओं को इस तरह कमजोर करेंगे तो हम आगे नहीं जा पाएंगे, और अगर हमारी विचारधारा कमजोर होगी तो हम नष्ट हो जाएंगे, यह बात हमें ध्यान में रखनी होगी, खड़गे का यह स्टेटमेंट बिहार चुनाव में हार के बाद कुछ पार्टी नेताओं के बयान को लेकर आया है.
कपिल सिब्बल ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा था कि ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियति मान लिया है, उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं, उपचुनावों के नतीजों से भी ऐसा लग रहा है कि देश के लोग कांग्रेस पार्टी को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘CBI जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी’, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
कपिल के इस बयान के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने उनकी आलोचना की है, अशोक गहलोत ने पार्टी के आंतरिक मुद्दे का जिक्र मीडिया में करने के लिए कपिल की आलोचना की.
उन्होंने कहा है कि कपिल को इस तरह से पार्टी के आंतरिक मुद्दे का जिक्र मीडिया में करने की कोई जरूरत नहीं थी और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत होती हैं, गहलोत ने बीते मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए.