मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर उन्होंने शहीद जवानों को याद करते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का पुनर्वास मिल गया होगा।
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP के तमाम नेताओं ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, लगता है कि किसी ISI एजेंट ने ट्वीट किया है।
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के आज चार साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पीएम मोदी ने शहीदों को याद किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान के बालाकोट में हुई इस स्ट्राइक में जैश के ठिकानों पर हमले किए गए थे और बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस आतंकी हमले की बड़ी वजह खुफिया एजेंसी का बुरी तरह से फेल होना था। दिग्विजय सिंह ने पहले कहा था कि आईजी की ओर से इसको लेकर खुफिया इनपुट हमले के छह दिन पहले दिया गया था।