केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना की देशभर में हो रहे भारी विरोध को लेकर नौसेना प्रमुख का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर कुछ राजनीतिक दलों से विरोध की उम्मीद तो थी, लेकिन देशव्यापी इतने बड़े विरोध की उम्मीद नहीं थी।
यह भी पढ़े- युवा फौजी कच्चे हीरे उनको तराशा और पॉलिश किया जाना चाहिएः पूर्व वरिष्ठ सेना अधिकारी
केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के विरोध के शांत करने और सैन्य बलों में इस नई ‘परिवर्तनकारी’ भर्ती योजना के लाभ बताने की कोशिश में जुटी है, नौसेना प्रमुख, एडमिरल आर हरि कुमार ने योजना का समर्थन किया है. देशभर में योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच नौसेना प्रमुख ने कहा कि उन्हें अग्निपथ योजना के इस तरह विरोध की उम्मीद नहीं थी.
एडमिरल कुमार ने इसे भारतीय सेना में सबसे बड़ा मानव संसाधन प्रबंधन परिवर्तन (biggest human resources management transformation)करार दिया.
यह भी पढ़े- रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आक्रोश का अग्निपथ, शांत हो जाओ अग्निवीर, शांत हो जाओ अग्निवीर
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पोस्ट किए वीडियो में एडमिरल कुमार ने कहा कि उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर करीब डेढ़ साल तक काम किया है.