नई दिल्ली : सीएम ममता पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम दिल्ली पहुंच गई हैं, कहा जा रहा है कि वे मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैं, इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ भी उनकी बैठक हो सकती है.
खास बात यह है कि बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद सीएम ममता का यह पहला दिल्ली दौरा होगा और फिलहाल सदन में मानसून सत्र भी जारी है, इसके अलावा केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के साथ आने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बनर्जी का कहना है कि वे संसद में कुछ समय बिताना चाहती हैं और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करना चाहती हैं, हालांकि, टीएमसी ने अपनी पार्टी सुप्रीमो के इस दौरे के शेड्यूल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, मंगलवार को बनर्जी पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और अभिषेक सिंघवी से मिल सकती हैं.
ममता के इस दौरे के साथ ही विपक्षी दलों की एकजुट होने की अटकलें तेज हुई हैं, बीते हफ्ते ही टीएमसी के सालाना शहीदी दिवस समारोह में विपक्ष के कई नेता पहुंचे थे, इनमें कांग्रेस के पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, एनसीपी के शरद पवार और सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आरजेडी मनोज झा, डीएमके के तिरुची शिवा, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
खबर है कि दिल्ली के दौरे पर सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकती हैं, रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात औपचारिकता थी, इस बार उनका दौरा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एक योजना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, इसके अलावा बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने सीएम बनर्जी पर मुद्दों से बचकर दिल्ली जाने के आरोप लगाए हैं.