जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिं’सा के बाद जेएनयू छात्रों से मिलने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अब सबकी नजरें हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर बहस छिड़ी हुई है, एक तबका उनके इस फैसले की तारीफ कर रहा है। तो वहीं, कुछ यूजर्स और नेताओं ने इसको पब्लिसिटी बताया है।
ऐसे समय पर दीपिका का समर्थन करते हुए रालोद नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि, छपाक देखने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन अब ज़रूर देखूंगा।
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए कहा कि, दीपिका पादुकोण एक अच्छी अभिनेत्री हैं। इतने सारे लोग उन्हें पसंद करते हैं और अब और लोग उन्हें पसंद करेंगे। हमें खुशी है कि लोकप्रिय संस्कृति में जगह पाने वाले लोग भी अब बोलने लगे हैं।
जो लोग कहते हैं कि वे उनकी फिल्में नहीं देखेंगे, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे पहले जयंत ने ट्वीट कर दीपिका का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा कि, छपाक देखने का कोई इरादा नहीं था, लेकिनअब ज़रूर देखूंगा।
सत्ता पक्ष के नेताओं ने किया विरोध
मालूम हो दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दिया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने दीपिका के प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आम जनमानस से दीपिका की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ का बायकाट करने की अपील की। इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म का बहिष्कार अभियान शुरू हो गया।
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने दीपिका पादुकोण के फिल्म “छपाक” के बहिष्कार का किया अपील
दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि एक्ट्रेस ने’टु’कड़े-टु’कड़े गैंग’ का समर्थन किया। इसकी वजह से लोग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करें।
बिधूड़ी ने कहा कि आप लोग देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं। लेकिन हम बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है।