अपने खास ‘चमत्कार’ से पूरे देश में चर्चा बटोर रहे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने सोमवार को एक बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया।
धीरेन्द्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि अगर आप मेरा साथ देंगे तो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। उनके इस बयान से संभावना जताई जा रही है कि इस पर एक नया राजनीतिक विवाद भड़क सकता है।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा, मैं आज नारा देता हूं कि- ”तुम मेरा साथ दो में हिन्दू राष्ट्र बनाऊंगा’ उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंदुस्तान की घोषणा की थी जब देश में अंग्रेज़ों की हुकूमत थी। आज हम घोषणा करते हैं कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। बागेश्वर धाम ने कहा कि अब चूड़ियां पहनकर घर में मत बैठो।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुझदिल मानेंगे। साथ ही कहा कि अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो। घर से बाहर निकलो। मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है। मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमें टारगेट करने वाले धर्म विरोधियों को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के अंदर सनातनी खून नहीं है, ये लोग हमें टारगेट कर रहे हैं, ऐसे लोग हिंदू होकर भी हिंदू पर सवाल उठाते हैं।
मालूम हो कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दरअसल इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। धीरेन्द्र शास्त्री पर अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हो चुकी।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था, भारत में चादर चढ़ाना और कैंडल जलाना तो आस्था है, लेकिन अर्जी का नारियल बांधना अंधविश्वास है। पता नहीं लोग इतना दोगलापन कहां से लाते हैं।