राजस्थान: {सीकर} धराधाम इंटरनेशनल ने किया छह धरा अम्बेस्डर्स एवम तीन धरा टॉर्च टार्च बीयरर नियुक्त, राजस्थान सीकर कांवट घसीपुरा महेंद्र सिंह खोखर को धरधाम इंटरनेशनल के धरा अम्बेस्डर के रूप में चुना गया।
राजस्थान के सीकर जिले के कांवट पंचायत के घसीपुरा गांव के महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी व पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा को धरधाम इंटरनेशनल के धरा अम्बेस्डर के रूप में चुना गया,धराधाम इंटरनेशनल ने दी शुभकामनाएं धराधाम इंटरनेशनल परिसर से….अम्ब.प्रो.डॉ तमारा अलकोलाघस्सी अमेरिका ,सामाजिक कार्यकत्री फैशन डिजाइनर मनप्रीत कौर पंजाब, पूनम वीरेन द्वारका दिल्ली, कवि,पत्रकार एवम साहित्यकार डॉ सारिका ठाकुर, डॉ अंशू पाल मध्यप्रदेश, सामाजिक कार्यकर्ता सीकर राजस्थान महेन्द्र सिंह खोखर को उनके सामाजिक कार्यो की देखते हुए धराधाम इंटरनेशनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने धरा अम्बेसडर नियुक्त किया है साथ ही साथ पत्रकार तबारक अली महराजगंज, पत्रकार विनय मिश्रा कानपुर को धरा टार्च बीयरर नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: जानें कौन थे क्रांतिकारी फ्रीडम फाइटर अहमदुल्ला शाह फैजाबादी, जिनके नाम पर होगा अयोध्या मस्जिद का नाम
इनके मनोनयन से संस्था और भी मजबूत होगी। इस सम्बंध में धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय अवम सीइओ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि उपरोक्त उपरोक्त व्यक्तित्व अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यो के लिए उदाहरण माने जाते है।
इनका मनोनयन संगठन को एक नई दिशा प्रदान करेगा। इन पदाधिकारियों के चयन पर डॉ प्रेम प्रकाश सीईओ ,डॉ. सतनाम देवचाकर लंदन,दक्षिण अफ्रीका की राजकुमारी वेजेन्टी मक्का अचम्बित प्रो डॉ. अम्ब, फ़िल्म लेखक एवम अभिनेता सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. करिश्मा मानी, लेखक, पत्रकार एवम साहित्यकार डॉ. शभू पवार राजस्थान, कवि एवम पत्रकार डॉ. निक्की शर्मा मुम्बई, धरा इवेंट ऑर्गनाइजर पूजा निगम बंगलोर, कवि एवम साहित्यकार डॉ. राकेश छोकर दिल्ली, डॉ संजीव पाल मोटिवेशनल स्पीकर, अभिषेक राय गांधी, डॉ एहसान अहमद, सरदार जसपाल सिंह, गौतम पाण्डेय, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ. मुस्तफा खान, डॉ रश्मी शर्मा, मिन्नत गोरखपुरी,समीर पाण्डेय, डॉ. नीरज गुप्ता, समभाव।
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अखिलेश यादव ने बताया था बीजेपी का टीका
उमेश सिंह मीडिया प्रभारी भारतीय अपना समाज पार्टी, सोमनाथ पाण्डेय, गुरु पाण्डेय, धर्म प्रकाश सिंह, परमेश्वर सिंह, सुनील दूबे, चंचला शुक्ला, राजीव डोंगरा, राजेश मिश्रा यस सी, अभिषेक राय गांधी, पुष्पा गरोठिया डॉ राकेश वैद, डॉ टीकम सोनी, अमिताभ पाण्डेय, डॉ सुनीता खोकर, मो.अब्दुल रज्जाक, हाजी जलालुद्दीन कादरी, सुनील दूबे, डॉ शुभम कुमारी, डॉ सागर सौरभ, डॉ आर के गुलाटी, शैलू मंडलोई नीरज बाबा आदि ने बधाई दी।