नई दिल्ली : देवेन्द्र फडणवीस ने पत्र लिखकर सीएम ठाकरे से मांग की है कि वो एल्गार परिषद के कार्यक्रम में आपत्ति’जनक भा’षण देने वाले एएमयू के छात्र शरज़ील उस्मानि पर कड़ी कार्रवाई करें.
देवेन्द्र फडणवीस ने पत्र में लिखा है की एल्गार परिषद के कार्यक्रम एएमयू के छात्र ने आपत्ति’जनक भा’षण दिया, हिंदू भावनाओं को भड़’काने के लिए भड़’काऊ भा’षण दिया, इस मामले में जल्द और कड़ी करवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
देवेन्द्र फडणवीस ने लिखा है कि शिवाजी के महाराष्ट्र में आकार कोई भी हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ और भावनाओं को भड़काने वाले बयान देकर कैसे चला गया?
एल्गार परिषद और शरज़ील उस्मानी उसके ख़िलाफ़ जो भी क़ानूनी विकल्प उपलब्ध हों उनके तहत कड़ी कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें कि पुणे की एल्गार परिषद के कार्यक्रम में एएमयू के छात्र शरज़ील उस्मानी ने हिंदू धर्म को सड़ा हुआ धर्म कहा था.
ये भी पढ़ें : लेख : माइनस जीडीपी वाले भारत का पहला बजट जिसे शानदार बताया जा रहा है : रवीश कुमार
उस्मानी ने कहा था कि सिर्फ़ हिंदू धर्म के लोग लिंचिंग करते हैं, इसके बाद देश भर में इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत हायतौबा मचा था.
अब इस पर देवेन्द्र फडणवीस के पत्र लिखने के बाद एल्गार परिषद और शरज़ील उस्मानी पर कार्रवाई की तलवार भी लटक सकती है, लेकिन अब राजनीति होना भी तय हो गया है,