मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भले ही भाजपा-शिवसेना की जोड़ी को बहुमत मिल गया है, लेकिन इससे उद्धव ठाकरे की पार्टी के तेवर बिल्कुल बदल गए हैं। इसकी वजह है बीजेपी की सीटें जो 122 से घटकर 105 पर आ गई हैं।
यही वजह है कि शिवसेना अब खुलकर अपनी मांग रख रही है और सीएम पद को लेकर दावा ठोक रही है। चुनावों के नतीजे आने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे, ये जनादेश आंखे खोलने वाला है, मुख्यमंत्री किसका होगा यह अहम सवाल है। वहीं, वर्ली में भावी मुख्यमंत्री के रूप में आदित्य ठाकरे के पोस्टर भी सामने आए हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। ठाकरे परिवार के सदस्य आदित्य ने चुनाव मैदान में उतरकर नई परंपरा शुरू की है क्योंकि इसके पहले तक इस परिवार का सदस्य चुनाव नहीं लड़ता था। आदित्य के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही शिवसैनिक उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने लगे थे। वहीं, अब चुनाव नतीजे सामने आने के बाद शिवसेना सीएम पद को लेकर बीजेपी पर दबाव बना रही है।