नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में राज्यसभा में बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सुनवाई की मांग की. ब्रेक जीरो के दौरान मुद्दा उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर की 17 लड़कियों को प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर एक निजी स्कूल में रखा गया था. बाद में उन्हें ड्रग्स और यौन उत्पीड़न के साथ पाया गया।
ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेंगे एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह
उन्होंने कहा कि लड़कियों को डराया-धमकाया जाता था ताकि वे घटना की सूचना न दें। लड़कियों में से एक ने कई दिनों बाद अपने परिवार को घटना की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए ताकि दोषियों को छह महीने के भीतर सजा मिल सके ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वहीं दूसरे मुद्दे भी उठाए गए कांग्रेसी केटीएस तुलसी ने कहा कि सिर खुजाने का कहर अभी जारी है और सेप्टिक टैंक की सफाई भी इसी श्रेणी में आती है. उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक देश में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 472 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार तकनीकी कारणों से इसे स्वीकार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंडावली में एक व्यक्ति की मौत हुई लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से बचने के लिए सरकार सिर पर मेला लगाने के विचार को स्वीकार नहीं करती है. सरकार समस्या को समझे तो उसका समाधान कर सकती है।
ये भी देखें:जय भीम’ IMDB की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर, सूर्या बोले- मुझे गर्व है
बहुजन समाज पार्टी के रामजी ने पिछले साल अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम की बहाली के लिए आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे युवाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के कारण युवाओं को काम करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में करीब 15000 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं।
समाजवादी पार्टी के रेवती रमन सिंह ने इलाहाबाद के मोतीलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हृदय रोग और कई अन्य बीमारियों के इलाज की कोई सुविधा नहीं है जिसके कारण लोगों को बाहर जाना पड़ता है।