दिल्ली, 20 नवंबर – राजधानी दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। राष्ट्रीय राजधानी में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज किया गया।
एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने यह जानकारी दी। सफर के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में रविवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण यह ‘सबसे खराब से हल्की’ श्रेणी में रहेगा।
सफर के मुताबिक, ”खेतों में पराली जलाने की घटनाएं घटकर 1077 हो गई हैं और आज दिल्ली के पीएम 2.5 फीसदी हैं.”राजधानी में आज सुबह करीब 11 बजे पीएम2.5 और पीएम10 क्रमश: 185 ‘सबसे खराब’ और 302 ‘सबसे खराब’ श्रेणी में रहे. PM2.5 हमारे स्वास्थ्य के लिए PM10 से ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
ये भी पढ़ें:जामिया में दूरस्थ एवं ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू
दिल्ली के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में पाया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक अशोक विहार में 400, जहांगीरपुरी में 429, नरिला में 400, पंजाबी बाग में 402, रोहिणी में 406 और विवेक विहार में 413 दर्ज किया गया।दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बिगड़े हालातों को काबू में लाने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है. लगातार सातवें दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)के अनुसार ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 355 हो गया .इसी बीच प्रदूषण को कम करने के लिए घोषणा करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा. राय ने बताया कि दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे
ये भी पढ़ें:’MSP की लड़ाई बाकी है’, 25 नवंबर को टिकरी बॉर्डर की ओर कूच करेंगे किसान
सफर के मुताबिक, ”खेतों में पराली जलाने की घटनाएं घटकर 1077 हो गई हैं और आज दिल्ली के पीएम 2.5 फीसदी हैं.”राजधानी में आज सुबह करीब 11 बजे पीएम2.5 और पीएम10 क्रमश: 185 ‘सबसे खराब’ और 302 ‘सबसे खराब’ श्रेणी में रहे. PM2.5 हमारे स्वास्थ्य के लिए PM10 से ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
.