नई दिल्ली : ओपनर शिखर धवन की 92 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दो अंक हासिल किये।
पंजाब ने मयंक अग्रवाल (69) और कप्तान लोकेश राहुल (61) के आतिशी अर्धशतकों से वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि पंजाब को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
दिल्ली ने मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 रन की जोरदार शुरुआत की। ओपनर पृथ्वी शॉ ने मात्र 17 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शिखर ने फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इस मैच के लिए एकादश में जगह बनाने वाले स्मिथ 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ का विकेट 107 के स्कोर पर गिरा।
शिखर ने दूसरे छोर पर अपना आईपीएल का 45 वां अर्धशतक पूरा किया और विराट कोहली से आगे निकल गए जिनके नाम 44 अर्धशतक हैं। शिखर अपने शतक के करीब पहुंच गए लेकिन झाई रिचर्डसन की स्टंप्स पर पड़ी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए। शिखर ने 49 गेंदों पर 92 रन की अपनी बेहतरीन पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर का विकेट तीसरे बल्लेबाज के रूप में 152 के स्कोर पर गिरा।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 180 के स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों आउट हुए। पंत ने 16 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। मार्कस स्टॉयनिस ने 13 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 27 और ललित यादव ने छह गेंदों में दो चौकों के सहारे नाबाद 12 रन बनाकर दिल्ली को 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से आसान जीत दिला दी।
पंजाब की तरफ से उसके प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चार ओवर में 53 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। रिचर्डसन ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किये। शिखर धवन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।