नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके की गली दुर्गा मंदिर में स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इलाके में तनाव है जिसे काबू में रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. ये पूरा मामला रविवार रात 10 बजे के आस-पास का है.
दरअसल, गली दुर्गा मंदिर के पास कुछ लड़के शराब पी रहे थे. उसी समय पास ही की एक गली में रहने वाला दूसरे समुदाय का लड़का वहां आया और अपनी स्कूटी पार्क करने लगा. पहले से मौजूद लड़कों ने उसे ऐसा करने से रोका, मगर जब वो लड़का नहीं माना तो नशे में धुत लड़के हाथापाई पर उतर आए. इसी झगड़े में लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई. जैसे ही ये खबर घायल लड़के की गली तक पहुंची उसकी गली के लोग इकट्ठा हुए और शराब पी रहे लड़कों की जमकर पिटाई कर दी.
संजीव गुप्ता की पत्नी बविता ने भी स्कूटर को पार्क करने का विरोध किया। दरअसल यहां पर एक खाने का स्टाल संजीव गुप्ता चलाते हैं। लेकिन स्कूटर पार्क करने के बाद यहां से मोहम्मद चला गया, जब वह वापस आया तो वह और लोगों के साथ नशे की हालत में आया। इस पूरी घटना के बारे में सादिक ने अलग जानकारी दी, जोकि मौके पर मौजूद था। उसका कहना है कि मोहम्मद के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद वह अपने परिवार वालों के साथ पुलिस स्टेशन गया और मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
डीपीसी सेंट्रल मंदीप सिंह ने बताया कि पार्किंग को लेकर कुछ विवाद के बाद दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया है। हमने कानूनी कदम उठाया है, साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि इलाके का माहौल फिर से ठीक किया जा सके। लोगों से अपील की जा रही है कि माहौल को ठीक रखें।
मालूम हो कि आकिब हसन ने बताया कि जब मोहम्मद ने अपनी स्कूटर पार्क कर दी तो गुप्ता ने उसे यहां से हटाकर कहीं और पार्क करने के लिए कहा, साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो वह गाड़ी में आग लगा देगा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद वहां और लोग आ गए, मोहम्मद को अंदर घसीटा और उसे मारने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया और मोहम्मद व गुप्ता को पुलिस थाने ले गई।