नई दिल्ली : दिल्ली दं’गा मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने UAPA की आरोपी नताशा नरवाल, आसिफ इकबाल तन्हा और देवांगना कालिता को जमातन दे दी है, हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस एजे भमभानी ने की.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
नताशा नरवाल और कलिता को मई 2020 में सीएए के विरोध में उस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्र’दायिक हिं’सा के पीछे एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिं’सा के बाद 24 फरवरी, 2020 को सांप्रदा’यिक हिं’सा हुई थी जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 अन्य घायल हो गये थे.
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
इस मामले में खालिद, इशरत जहां, ताहिर हुसैन, मीरान हैदर, नताशा नरवाल, देवांगना कलिता, आसिफ इकबाल तन्हा और शिफा उर रहमान हैं और वे भी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.